11 अप्रैल, 2019
अप्रैल 2019 के लिए मासिक बुलेटिन
भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज अपने मासिक बुलेटिन के अप्रैल 2019 अंक को जारी किया। बुलेटिन में वर्ष 2019-20 के लिए प्रथम द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य, मौद्रिक नीति रिपोर्ट - अप्रैल 2019, शीर्ष प्रबंधन द्वारा दो भाषण, तीन लेख, वर्किंग पेपर की प्रेस प्रकाशनी और वर्तमान सांख्यिकी शामिल हैं।
अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता
प्रेस प्रकाशनी : 2018-2019/2428 |