Click here to Visit the RBI’s new website

प्रेस प्रकाशनी

भारत की अंतरराष्ट्रीय निवेश स्थिति (आईआईपी), सितंबर 2018

31 दिसंबर 2018

भारत की अंतरराष्ट्रीय निवेश स्थिति (आईआईपी), सितंबर 20181

आज, रिज़र्व बैंक ने भारत के अंतरराष्ट्रीय निवेश स्थिति, सितंबर अंत 2018 से संबंधित आंकड़े जारी किए।

सितंबर 2018 में भारत के आईआईपी की मुख्य विशेषताएं

  • भारत पर अनिवासियों के निवल दावे पिछली तिमाही की समाप्ति के स्तर से 18.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक कम हो गए।(सारणी 1)

  • भारतीय निवासियों की समुद्रपारीय वित्तीय आस्तियां की तुलना में भारत में विदेशी स्वामित्व वाली आस्तियों में तेज गिरावट के कारण सकल दावों में गिरावट हुई ।

  • विदेशों में भारतीय निवासियों की वित्तीय आस्ति पिछली तिमाही में 3.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर घट गई , मुख्य रूप से आरक्षित आस्तियों में कमी के कारण, यहां तक ​​कि विदेशी प्रत्यक्ष निवेश में भी वृद्धि हुई।

  • भारत में विदेशी स्वामित्व वाली आस्ति में 22.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर की गिरावट आई, जो मुख्य रूप से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) और पोर्टफोलियो निवेश, व्यापार ऋण में कमी के कारण है, हालांकि, तिमाही के दौरान वृद्धि हुई।

  • तिमाही के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए के मूल्यह्रास ने अनिवासियों के निवल दावों को कम करने में सहयोग दिया।

  • भारत की अंतरराष्ट्रीय वित्तीय आस्तियां के लिए दो-तिहाई आस्तियां आरक्षित है।(सारणी 2)

  • कुल देयताओं में ऋण देयताओं का हिस्सा तिमाही (तालिका 3) के दौरान मामूली रूप से बढ़ा।(सारणी 3)

  • अंतरराष्ट्रीय वित्तीय देयताओं की तुलना में भारत की अंतरराष्ट्रीय वित्तीय आस्तियों का अनुपात सितंबर 2018 में 60.7 प्रतिशत रहा (जून 2018 में 59.82 प्रतिशत)।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी : 2018-2019/1506


तालिका 1: भारत की समग्र अंतरराष्ट्रीय निवेश स्थिति
(बिलियन अमेरिकी डॉलर)
अवधि सितं.-17 (सं.) दिसं.-17 (आंसं) मार्च-18 (आंसं) जून-18 (आंसं) सितं.-18 (अ)
निवल आईआईपी (क-ख) -397.5 -422.3 -419.9 -410.4 -391.9
क. परिसंपत्तियां 600.9 613.1 632.8 609.5 606.0
1. प्रत्यक्ष निवेश 153.5 155.2 157.4 160.7 163.0
2. पोर्टफोलियो निवेश 2.5 2.6 2.7 1.7 0.9
2.1 इक्विटी प्रतिभूतियां 2.4 2.3 1.3 1.5 0.7
2.2 ऋण प्रतिभूतियां 0.1 0.3 1.4 0.2 0.2
3. अन्य निवेश 44.7 46.3 48.2 41.3 41.5
3.1 ट्रेड क्रेडिट 1.3 1.6 1.7 1.4 0.9
3.2 ऋण 6.0 5.6 8.2 7.0 7.1
3.3 करेंसी और जमाराशियां 19.2 20.8 20.8 16.3 16.6
3.4 अन्य परिसंपत्तियां 18.3 18.4 17.5 16.7 16.9
4. प्रारक्षित परिसंत्तियां 400.2 409.1 424.5 405.7 400.5
ख. देयताएं 998.3 1035.4 1052.7 1019.9 997.9
1. प्रत्यक्ष निवेश 363.9 377.3 379.0 372.4 362.2
2. पोर्टफोलियो निवेश 254.0 267.7 272.4 254.5 238.1
2.1 इक्विटी प्रतिभूतियां 150.1 155.7 155.1 144.4 135.2
2.2 ऋण प्रतिभूतियां 103.9 112.0 117.3 110.1 102.9
3. अन्य निवेश 380.4 390.4 401.3 393.0 397.6
3.1 ट्रेड क्रेडिट 93.6 98.4 103.2 99.6 104.2
3.2 ऋण 156.4 156.1 159.9 157.6 158.3
3.3 करेंसी और जमाराशियां 118.3 123.5 126.5 124.5 122.1
3.4 अन्य परिसंपत्तियां 12.2 12.4 11.7 11.3 13.0
मेमो मद: देयताओं की तुलना में परिसंपत्ति अनुपात (%) 60.2 59.2 60.1 59.8 60.7
सं :संशोधित. आसं:आंशिक संशोधित अ:अनंतिम
पूर्णांकन के कारण संघटक मदों का योग कुल योग में नहीं जोड़ा गया है।

तालिका 2: अंतरराष्ट्रीय वित्तीय परिसंपत्तियों और भारत की देयताओं की संरचना
(प्रतिशत)
अवधि सितं.-17(सं) दिसं.-17(आंसं) मार्च-17(आंसं) जून-18(आंसं) सितं.-18(अ)
क. परिसंपत्तियां          
1. प्रत्यक्ष निवेश 25.5 25.3 24.9 26.4 26.9
2. पोर्टफोलियो निवेश 0.4 0.4 0.4 0.3 0.1
3. अन्य निवेश 7.4 7.6 7.6 6.8 6.9
4. आरक्षित परिसंपत्ति 66.6 66.7 67.1 66.6 66.1
परिसंपत्ति/देयताएं 100.0 100.0 100.0 100.0 100.0
ख. देयताएं
1. प्रत्यक्ष निवेश 36.5 36.4 36.0 36.5 36.3
2. पोर्टफोलियो निवेश 25.4 25.9 25.9 25.0 23.9
3. अन्य निवेश 38.1 37.7 38.1 38.5 39.8

तालिका 3: भारत के बाह्य ऋण और गैर-ऋण देयताओं का हिस्सा
(प्रतिशत)
अवधि सितं.-17(सं) दिसं.-17(आंसं) मार्च-17(आंसं) जून-18(आंसं) सितं.-18(अ)
गैर-ऋण देयताएं 49.9 49.9 49.2 49.1 48.3
ऋण देयताएं 50.1 50.1 50.8 50.9 51.7
कुल 100.0 100.0 100.0 100.0 100.0

1 भारत का तिमाही आईआईपी एक तिमाही के अंतराल के साथ प्रसारित किया जाता है। जून 2018 का आईआईपी 28 सितंबर 2018 को सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध कराया गया था।


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष