Click here to Visit the RBI’s new website

प्रेस प्रकाशनी

अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग सेवा व्यापार पर सर्वेक्षणः 2017-18

14 नवंबर 2018

अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग सेवा व्यापार पर सर्वेक्षणः 2017-18

आज, रिज़र्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग सेवा व्यापार पर सर्वेक्षण, 2017-18 के परिणाम जारी किए। यह वार्षिक सर्वेक्षण सीमापार उपस्थिति वाले बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाली कोर बैंकिंग सेवाओं (उदाहरण, जमा, क्रेडिट) और वित्तीय सहायक सेवाओं पर सूचना कवर करता है जो ग्राहकों से वसूले गए स्पष्ट/निहित शुल्क/कमीशन पर आधारित है (इन सेवाओं के ब्यौरे अनुलग्नक में दिए गए हैं)। यह सर्वेक्षण भारतीय बैंकों की 186 समुद्रपारीय शाखाओं और 345 समुद्रपारीय सहायक संस्थाओं तथा भारत में परिचालनरत विदेशी बैंकों की 286 शाखाओं के कार्यसंचालन पर प्रतिक्रिया उपलब्ध कराता है। इन बैंकों द्वारा विदेशी स्थलों में तैनात किए गए कर्मचारियों की संख्या भी रिपोर्ट की गई है। चूंकि सीमापार उपस्थिति वाले सभी वाणिज्यिक बैंकों ने इस सर्वेक्षण में प्रतिक्रिया दी, ये परिणाम गणना स्थिति दर्शाते हैं।

मुख्य अंश:

  • भारतीय बैंकों ने 2017-18 के दौरान अपनी समुद्रपारीय उपस्थिति में थोड़ी संरचनागत परिवर्तन दर्ज किया जिसमें उनकी विदेशी शाखाओं में स्टाफ की संख्या कम हुई किंतु उनकी विदेशी सहायक संस्थाओं की संख्या में वृद्धि हुई, चाहे वर्ष के दौरान भारत में विदेशी बैंक शाखाओं की संख्या अपरिवर्तित रही। (सारणी 1)

  • भारतीय बैंकों की समुद्रपारीय उपस्थिति में विदेशी शाखाओं का प्रभाव जारी रहा, जिसका समेकित तुलन-पत्र उनकी विदेशी सहायक संस्थाओं की संख्या से दस गुणा अधिक था। (सारणी 2)

  • भारतीय बैंकों की समुद्रपारीय शाखाओं के क्रेडिट और जमाराशियों का स्तर वर्ष के दौरान घटा, जिसके परिणामस्वरूप उनके समेकित तुलन-पत्र में कुछ कमी आई; इसके विपरीत, उनकी समुद्रपारीय सहायक संस्थाओं तथा भारत में विदेशी बैंकों के तुलन-पत्र में वृद्धि दर्ज की गई। (सारणी 2)

  • भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं ने निधि-आधारित परिचालनों पर ध्यानकेंद्रित किया तथा उनकी कुल आस्तियों में क्रेडिट की हिस्सेदारी (58 प्रतिशत) भारत में विदेशी बैंकों की शाखाओं (42 प्रतिशत) की तुलना में ज्यादा थी। (सारणी 2)

  • वर्ष के दौरान भारतीय बैंकों की समुद्रपारीय शाखाओं की आय में वृद्धि हुई जबकि भारत में विदेशी बैंकों की शाखाओं ने ब्याज और गैर-ब्याज आय में गिरावट दर्ज की। (सारणी 3)

  • भारत में परिचालनरत विदेशी बैंकों की शुल्क आय का एक बड़ा हिस्सा डेरिवेटिवों, स्टॉकों, प्रतिभूतियों और विदेशी मुद्रा ट्रेडिंग सेवाओं से आना जारी रहा, जिसके बाद भुगतान और मुद्रा अंतरण सेवाएं रहीं जबकि भारतीय बैंकों की समुद्रपारीय शाखाओं ने क्रेडिट संबंधित सेवाएं, डेरिवेटिव, स्टॉक, प्रतिभूतियां, विदेशी ट्रेडिंग सेवाएं और ट्रेड वित्त संबंधित सेवाएं प्रदान करके शुल्क आय की बड़ी हिस्सेदारी उत्पन्न की। (सारणी 4).

  • यूके में स्थित भारतीय बैंकों की शाखाओं ने सबसे अधिक शुल्क आय सृजित की जिसके बाद यूएई, सिंगापुर और हांग कांग में उनकी शाखाओं ने आय सृजित की। (सारणी 5)

जोस जे. कट्टूर
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2018-2019/1119


सारणी 1: रोजगार वितरण – बैंक समूह (मार्च अंत)
मदें भारतीय बैंकों की विदेशों में कार्यरत शाखाएं विदेशो में कार्यरत भारतीय बैंकों की सहायक संस्थाएं भारत में विदेशी बैंकों की शाखांए
2016-17 2017-18 2016-17 2017-18 2016-17 2017-18
शाखाओं की कुल संख्या 192 186 325 345 286 286
कर्मचारियों की कुल संख्या 3,984 3,911 4,704 5,039 24,766 24,358
जिसमें से:            
स्थानीय 2,520 2,444 4,194 4,527 }24,602 }24,183
भारतीय 1,417 1,441 458 458
अन्य 47 26 52 54 164 175
टिप्पणियां:
1. वित्तीय वर्ष के अंत में भारतीय रिजर्व बैंक की संदर्भ दर का रुपया-अमेरिकी डॉलर रूपांतरण के लिए उपयोग किया जाता है।
2. वर्ष 2016-17 के लिए अनंतिम और संशोधित दोनों प्रकार के आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं। 2017-18 के आंकड़े अनंतिम हैं।
3. ये टिप्पणियां सभी सारणियों के लिए लागू हैं।

तालिका 2: समेकित तुलन-पत्र की मदें – बैंक समूह (मार्च अंत)
मदें बिलियन में राशि बिलियन अमेरिकी डॉलर में राशि
2016-17 (अ.) 2016-17 (सं.) 2017-18 2016-17 (अ.) 2016-17 (सं.) 2017-18
विदेशों में परिचालनरत भारतीय बैंकों की शाखाएं
प्रदान किया गया क्रेडिट 8,661.3 8,669.3 8,114.2 133.8 133.7 124.7
जुटाई गई जमाराशि 5,291.9 5,289.6 4,719.6 81.7 81.6 72.6
कुल आस्तियां/देयताएं 14,530.7 14,541.2 13,877.1 224.4 224.3 213.3
विदेशों में परिचालनरत भारतीय बैंकों की सहायक संस्थाएं
प्रदान किया गया क्रेडिट 870.3 871.9 928.6 13.4 13.4 14.3
जुटाई गई जमाराशि 711.0 713.2 788.6 11.0 11.0 12.1
कुल आस्तियां/देयताएं 1,271.3 1,277.9 1,387.3 19.6 19.7 21.3
भारत में विदेशी बैंकों की शाखाएं
प्रदान किया गया क्रेडिट 3,421.6 3,422.4 3,618.4 52.8 52.8 55.6
जुटाई गई जमाराशि 4,640.2 4,642.6 4,940.5 71.7 71.6 76.0
कुल आस्तियां/देयताएं 8,075.2 8,186.6 8,617.1 124.7 126.3 132.5

सारणी 3: समेकित आय और व्ययः बैंक समूह
(राशि बिलियन में)
मदें भारतीय बैंकों की विदेशों में कार्यरत शाखाएं विदेशो में कार्यरत भारतीय बैंकों की सहायक संस्थाएं भारत में विदेशी बैंकों की शाखांए
2016-17 (अ) 2016-17 (सं) 2017-18 2016-17 (अ) 2016-17 (सं) 2017-18 2016-17 (अ) 2016-17 (सं) 2017-18
1. आय 436.1 436.6 467.3 68.0 68.1 79.6 671.7 672.1 634.7
(-4.6) (-4.5) (7.0) (1.0) (1.1) (17.0) (3.8) (3.8) (-5.6)
जिसमें से; ब्याज आय 381.3 381.5 413.2 56.7 56.9 66.9 513.6 513.4 503.0
(-2.9) (-2.8) (8.3) (2.2) (2.4) (17.7) (-1.7) (-1.8) (-2.0)
2. व्यय 453.0 455.6 535.3 67.7 67.8 67.0 514.8 515.9 500.5
(8.0) (8.6) (17.5) (7.8) (7.9) (-1.2) (3.4) (3.6) (-3.0)
जिसमें से; ब्याज व्यय 265.4 266.1 315.9 25.4 25.4 29.5 237.2 236.9 213.6
(1.3) (1.6) (18.7) (-2.3) (-2.3) (16.3) (-1.5) (-1.6) (-9.9)
टिप्पणी: कोष्ठकों में दिए गए आंकड़े मद की वार्षिक वृद्धि दर्शाते हैं।

सारणी 4: बैंकिंग सेवाओं से शुल्क आय की गतिविधि-वार संरचना – बैंक समूह
(राशि बिलियन में)
बैंकिंग सेवाएं भारतीय बैंकों की विदेशों में परिचालनरत शाखाएं भारत में परिचालनरत विदेशी बैंकों की शाखाएं
  2016-17 (अ.) 2016-17 (सं.) 2017-18 2016-17 (अ.) 2016-17 (सं.) 2017-18
जमा खाता प्रबंधन (डीएएम) 3.2 2.0 1.2 1.3 1.3 1.6
क्रेडिट संबंधित सेवाएं (सीआरएस) 28.3 26.1 33.5 6.9 6.8 9.1
वित्तीय लीजिंग सेवाएं (एफएलएस) 0.1 0.1 0.0 0.0 0.0 0.0
ट्रेड वित्त संबंधित सेवाएं (टीएफआर) 20.2 10.8 12.8 11.1 11.1 11.0
भुगतान और मुद्रा अंतरण सेवाएं (पीएमटी) 3.1 4.8 5.0 17 16.9 18.5
निधि प्रबंधन सेवाएं (एफएमएस) 0.0 0.0 0.0 4.3 4.3 4.4
वित्तीय परामर्शदात्री और सलाहकार सेवाएं (एफसीए) 0.4 0.2 0.4 7.5 7.5 8.3
हामीदारी सेवाएं (यूएस) 0.1 0.1 0.1 0.8 0.8 0.7
समाशोधन और निपटान सेवाएं (सीएसएस) 0.5 0.5 0.5 0.5 0.5 0.5
डेरिवेटिव, स्टॉक, प्रतिभूतियां, विदेशी मुद्रा ट्रेडिंग सेवाएं (डीईआर) 19.2 19.3 18.6 11.7 20.5 20.8
अन्य वित्तीय सेवाएं (ओएफएस) 18.9 18.7 18.4 10.2 10.6 9.0
कुल 94.0 82.6 90.5 71.3 80.3 83.9
(7.7) (-4.8) (9.6) (13.0) (13.7) (4.5)
कोष्ठकों में दिए गए आंकड़े मद की वार्षिक वृद्धि दर्शाते हैं।

सारणी 5: देश-वार और गतिविधि-वार बैंकिंग सेवाएं – बैंक समूह
(राशि बिलियन में)
भारतीय बैंकों की विदेशों में परिचालनरत शाखाएं
    यूके यूएई सिंगापुर हांग कांग यूएसए बहरीन जापान श्रीलंका अन्य देश कुल
डीएएम 2016-17 (अ) 0.1 0.5 0.0 0.1 0.0 0.0 0.0 0.0 2.5 3.2
2016-17 (सं) 0.1 0.6 1.1 0.0 0.0 0.0 0.0 0.0 0.2 2.0
2017-18 0.1 0.6 0.0 0.2 0.1 0.0 0.0 0.0 0.2 1.2
सीआरएस 2016-17 (अ) 13.9 3.4 2.7 2.4 1.0 1.3 0.2 0.3 3.1 28.3
2016-17 (सं) 13.9 2.7 2.4 2.7 1.1 1.3 0.2 0.3 1.5 26.1
2017-18 18.7 3.1 4.0 3.3 1.0 1.2 0.2 0.1 2.0 33.6
टीएफआर 2016-17 (अ) 1.5 2.2 1.7 2.2 1.1 0.9 0.2 0.1 10.3 20.3
2016-17 (सं) 1.5 2.3 1.6 1.7 1.0 0.9 0.2 0.1 1.5 10.8
2017-18 3.1 2.3 1.8 2.3 1.1 0.4 0.2 0.2 1.4 12.8
पीएमटी 2016-17 (अ) 0.0 0.1 0.2 0.3 1.4 0.0 0.0 0.0 1.0 3.1
2016-17 (सं) 0.1 0.2 0.1 0.2 1.4 0.0 0.0 0.0 2.7 4.7
2017-18 0.1 0.1 0.2 0.2 1.5 0.0 0.0 0.0 2.9 5.0
डीईआर 2016-17 (अ) 15.9 1.2 0.2 0.5 0.0 0.3 0.5 0.2 0.3 19.2
2016-17 (सं) 16.1 0.5 1.1 0.2 0.0 0.3 0.5 0.2 0.4 19.3
2017-18 16.4 0.8 0.3 0.3 0.0 0.3 0.3 0.0 0.3 18.7
अन्य सेवाएं 2016-17 (अ) 16.8 0.6 0.8 0.7 0.1 0.9 0.0 0.0 0.1 20.0
2016-17 (सं) 16.5 0.8 0.3 0.8 0.1 0.9 0.0 0.0 0.2 19.6
2017-18 16.0 0.8 0.8 0.7 0.0 0.7 0.0 0.1 0.1 19.2
सभी सेवाएं 2016-17 (अ) 48.2 8.0 5.7 6.2 3.7 3.3 0.9 0.7 17.4 94.0
2016-17 (सं) 48.2 7.1 6.6 5.6 3.6 3.4 0.9 0.6 6.5 82.5
2017-18 54.4 7.7 7.1 7.0 3.7 2.6 0.7 0.4 6.9 90.5
भारतीय बैंकों की विदेशों में परिचालनरत सहायक संस्थाएं
    यूके कनाडा रूस यूके अन्य देश कुल
डीएएम 2016-17 (अ) 0.0 0.2 0.0 0.0 0.4 0.6
2016-17 (सं) 0.0 0.2 0.0 0.0 0.5 0.7
2017-18 0.0 0.3 0.0 0.0 0.5 0.8
सीआरएस 2016-17 (अ) 0.1 0.5 0.0 0.0 2.0 2.6
2016-17 (सं) 0.8 0.5 0.0 0.1 1.0 2.4
2017-18 0.7 0.5 0.0 0.0 1.4 2.6
टीएफआर 2016-17 (अ) 0.2 0.1 0.1 0.0 0.5 0.9
2016-17 (सं) 0.2 0.1 0.0 0.0 0.6 0.9
2017-18 0.2 0.1 0.0 0.0 0.6 0.9
पीएमटी 2016-17 (अ) 0.1 0.0 0.1 0.0 0.6 0.8
2016-17 (सं) 0.1 0.0 0.1 0.0 0.7 0.9
2017-18 0.1 0.1 0.1 0.0 0.8 1.1
डीईआर 2016-17 (अ) 0.2 0.1 0.0 0.1 0.8 1.2
2016-17 (सं) 0.2 0.1 0.0 0.1 0.8 1.2
2017-18 0.2 0.0 0.0 0.1 0.9 1.2
अन्य सेवाएं 2016-17 (अ) 1.8 0.1 0.0 0.0 1.3 3.2
2016-17 (सं) 1.6 0.0 0.0 0.0 1.5 3.1
2017-18 1.3 0.0 0.0 0.0 3.8 5.1
सभी सेवाएं 2016-17 (अ) 2.4 1.0 0.2 0.1 5.6 9.3
2016-17 (सं) 2.9 0.9 0.1 0.2 5.1 9.2
2017-18 2.5 1.0 0.1 0.1 8.0 11.7
डीएएम: जमा खाता प्रबंधन सेवाएं
सीआरएस: क्रेडिट संबंधित सेवाएं
टीएफआर: ट्रेड वित्त संबंधित सेवाएं
पीएमटी: भुगतान और मुद्रा अंतरण सेवाएं
डीईआर: डेरिवेटिव, स्टॉक, प्रतिभूतियां, विदेशी मुद्रा ट्रेडिंग सेवाएं

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष