प्रेस प्रकाशनी

संदर्भ दर का परिकलन और प्रसार – वित्तीय बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफबीआईएल) द्वारा कार्य ग्रहण करना

4 जुलाई 2018

संदर्भ दर का परिकलन और प्रसार –
वित्तीय बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफबीआईएल) द्वारा कार्य ग्रहण करना

वर्तमान में, भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) दैनिक आधार पर स्पॉट यूएसडी/आईएनआर के लिए संदर्भ दर और अन्य प्रमुख मुद्राओं की विनिमय दर संकलित करके प्रकाशित करता है। जैसेकि वर्ष 2017-18 के छठे द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य में घोषणा की गई थी, यूएसडी/आईएनआर के लिए संदर्भ दर तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं की विनिमय दर के परिकलन और प्रसार की जिम्मेदारी फाइनैंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एफबीआईएल) ग्रहण करेगा। एफबीआईएल यूएसडी/आईएनआर की संदर्भ दर और अन्य प्रमुख मुद्राओं की विनिमय दर के परिकलन और प्रसार की प्रक्रिया 10 जुलाई 2018 (मंगलवार) से शुरू करेगा।

जैसाकि वर्तमान में किया जा रहा है, ये दरें सप्ताह के प्रत्येक दिन (शनिवार और रविवार तथा मुंबई में बैंक अवकाश को छोड़कर) प्रकाशित की जाएंगी तथा यह एफबीआईएल की वेबसाइट (www.fbil.org.in) पर उपलब्ध रहेंगी। तदनुसार, संदर्भ दर पर भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी की जाने वाली दैनिक प्रेस प्रकाशनी 9 जुलाई (सोमवार) के बाद से बंद हो जाएगी।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी : 2018-2019/35


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष