Click here to Visit the RBI’s new website

प्रेस प्रकाशनी

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर सांख्यिकी हैंडबुक, 2016-17 जारी की

15 सिंतबर 2017

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर सांख्यिकी हैंडबुक, 2016-17 जारी की

आज, भारतीय रिज़र्व बैंक ने “भारतीय अर्थव्यवस्था पर सांख्यिकी की हैंडबुक (एचबीएस), 2016-17” शीर्षक से अपने वार्षिक प्रकाशन का उन्नीसवां खंड जारी किया। इस प्रकाशन का उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित विभिन्न आर्थिक और वित्तीय संकेतक उपलब्ध कराकर आंकड़ों के प्रसार में सुधार करना है।

वर्तमान खंड में 248 सांख्यिकीय सारणियां हैं जिनमें राष्ट्रीय आय के आंकड़े, आउटपुट, मूल्य, मुद्रा, बैंकिंग, वित्तीय बाजार, सार्वजनिक वित्त, विदेशी व्यापार और भुगतान संतुलन तथा चयनित सामाजिक-आर्थिक संकेतकों को कवर किया गया है।

इस हैंडबुक के इलेक्ट्रॉनिक रूप को “भारतीय अर्थव्यवस्था पर डेटाबेस (डीबीआईई) : रिज़र्व बैंक का आंकड़ा वेयरहाउस (URL https://dbie.rbi.org.in)” के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। डीबीआईई में सारणियों को लगभग तत्काल आधार पर नियमित रूप से अद्यतन किया जाता है।

एचबीएस पर टिप्पणियों और सुझावों का स्वागत है और इन्हें कृपया निदेशक, आंकड़ा प्रबंध और प्रसार प्रभाग, सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, सी-9, तीसरी मंजिल, बान्द्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स, बान्द्रा (पूर्व), मुंबई 400 051 को फैक्स नंबर 91-22-26571371 या ई-मेल के माध्यम से भेजें।

इस प्रकाशन की खरीद के लिए मुख्य महाप्रबंधक, बिक्री और वितरण प्रभाग, कॉर्पोरेट सेवा विभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक, अमर भवन, भू-तल, पी. एम. रोड़, मुंबई-400 001 को भारतीय रिज़र्व बैंक के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट या चेक के माध्यम से भुगतान करने पर, जो केवल मुंबई में देय, आदेश दिया जा सकता है।

जोस जे. कट्टूर
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/748


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष