Click here to Visit the RBI’s new website

प्रेस प्रकाशनी

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की ओएमओ बिक्री की घोषणा की

7 जुलाई 2017

भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारत सरकार की
दिनांकित प्रतिभूतियों की ओएमओ बिक्री की घोषणा की

भारतीय रिज़र्व बैंक ने चलनिधि की विद्यमान और उभरती परिस्थितियों के सामयिक मूल्‍यांकन के आधार पर यह निर्णय लिया है कि 20 जुलाई 2017 (गुरूवार) को एकाधिक मूल्‍य पद्धति का उपयोग करते हुए बहु-प्रतिभूति नीलामी के माध्‍यम से 100 बिलियन की सकल राशि के लिए खुला बाज़ार परिचालनों के अंतर्गत सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री की जाए:

क्र.सं. प्रतिभूति परिपक्‍वता की तारीख
1. 5.64 प्रतिशत सरकारी स्‍टॉक 2019 02 जनवरी 2019
2. 8.12 प्रतिशत सरकारी स्‍टॉक 2020 10 दिसंबर 2020
3. 8.15 प्रतिशत सरकारी स्‍टॉक 2022 11 जून 2022
4. 7.35 प्रतिशत सरकारी स्‍टॉक 2024 22 जून 2024
5. 8.33 प्रतिशत सरकारी स्‍टॉक 2026 09 जुलाई 2026

100 बिलियन की समग्र सकल उच्‍चतम सीमा बास्‍केट में शामिल सभी प्रतिभूतियों पर लागू है। प्रतिभूतिवार कोई अधिसूचित राशि नहीं है।

रिज़र्व बैंक के पास निम्‍नलिखित अधिकार सुरक्षित हैं :

  • प्रत्‍येक प्रतिभूति की बिक्री की मात्रा के संबंध में निर्णय लेना।

  • 100 बिलियन की सकल राशि से कम राशि के लिए बोलियां स्‍वीकार करना।

  • पूर्णांकन प्रभावों की वजह से सकल राशि से सीमांतत: अधिक राशि के लिए बिक्री करना।

  • किन्‍हीं या सभी प्रस्‍तावों को बिना कोई कारण बताए पूर्णत: या अंशत: स्‍वीकार या अस्‍वीकार करना।

पात्र प्रतिभागी अपनी बोलियां भारतीय रिज़र्व बैंक कोर बैंकिंग समाधान (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में 20 जुलाई 2017 (गुरूवार) को पूर्वाह्न 10.30 बजे और मध्‍याह्न 12.00 बजे के बीच प्रस्‍तुत करें। सिस्टम की खराबी के मामले में ही भौतिक प्रस्‍ताव स्‍वीकार किए जाएंगे। ऐसा भौतिक प्रस्‍ताव वित्‍तीय बाज़ार परिचालन विभाग (कृपया ई-मेल भेजने के लिए यहां क्लिक करें; फोन नंबर : 022-2263 0982) को मध्याह्न 12.00 बजे से पहले भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट (https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_ViewForms.aspx) पर उपलब्‍ध निर्धारित प्रपत्र में प्रस्‍तुत किया जाना चाहिए।

इस नीलामी का परिणाम उसी दिन घोषित किया जाएगा तथा सफल बोलीकर्ताओं को 21 जुलाई 2017 (शुक्रवार) को पूर्वाह्न में रिज़र्व बैंक में भुगतान करना होगा।

अजीत प्रसाद
सहायक परामर्शदाता

प्रेस प्रकाशनी: 2017-2018/75


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष