Click here to Visit the RBI’s new website

अनुसंधान और आंकड़े

रिज़र्व बैंक में बेहतर, नीति उन्मुखी आर्थिक शोध करने, आंकड़ों का संकलन करने और ज्ञान साझा करने की समृद्ध परंपरा है।

प्रेस प्रकाशनी


भारत की अंतरराष्ट्रीय निवेश स्थिति (आईआईपी), मार्च 2020

30 जून 2020

भारत की अंतरराष्ट्रीय निवेश स्थिति (आईआईपी), मार्च 20201

आज, रिज़र्व बैंक ने मार्च 2020 के अंत में भारत की अंतरराष्ट्रीय निवेश स्थिति से संबंधित आंकड़े जारी किए।

मुख्य विशेषताएं

I. त्रैमासिक परिवर्तन (जनवरी-मार्च 2020):

  • मार्च 2020 में भारत में गैर-निवासियों का निवल दावा 45.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर से घटकर 379.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया (तालिका 1) ।

  • भारत में निवल विदेशी स्वामित्व वाली परिसंपत्ति में गिरावट भारतीय निवासियों की विदेशी परिसंपत्ति में 17.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि के साथ गैर-निवासियों की परिसंपत्ति में 28.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कमी के कारण हुई।.

  • भारतीय निवासियों की विदेशी परिसंपत्ति मुख्य रूप से आरक्षित परिपरिसंपत्ति में 17.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि के कारण बढ़ी है, जो कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि से समर्थित है, यहां तक कि तिमाही के दौरान अन्य निवेशों में मामूली गिरावट आई है।

  • विदेशी स्वामित्व वाली परिपरिसंपत्तियों में गिरावट मोटे तौर पर भारत में पोर्टफोलियो और प्रत्यक्ष निवेश में क्रमशः 20.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर और 8.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर की गिरावट के कारण थी, यहां तक कि तिमाही के दौरान निवासियों द्वारा लिए गए ऋण [मुख्य रूप से, बाह्य वाणिज्यिक उधार (ईसीबी)] में वृद्धि हुई; अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में मूल्यांकन करने पर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के मूल्यह्रास ने भारत में विदेशी स्वामित्व वाली परिसंपत्तियों में गिरावट में योगदान दिया ।

  • आरक्षित परिसंपत्ति कुल विदेशी परिसंपत्ति का लगभग दो-तिहाई रहा (तालिका 3)।

  • तिमाही के दौरान कुल देनदारियों में ऋण देनदारियों का हिस्सा बढ़ा (तालिका 4) ।

  • अंतरराष्ट्रीय वित्तीय देयताओं के लिए भारत की अंतरराष्ट्रीय वित्तीय आस्तियों का अनुपात मार्च 2020 के अंत में 65.4 प्रतिशत तक बढ़ा (एक तिमाही पहले 62.1 प्रतिशत, एक वर्ष पहले 59.5 प्रतिशत).

II. वार्षिक परिवर्तन (अप्रैल-मार्च, 2019-20)

  • भारतीय निवासियों के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय परिसंपत्ति में, आरक्षित परिसंपत्ति और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में क्रमशः 64.9 बिलियन अमरीकी डॉलर और 13.0 बिलियन अमरीकी डॉलर में वृद्धि के कारण 73.9 बिलियन अमरीकी डॉलर की वृद्धि हुई, हालाँकि अन्य निवेशों में वर्ष के दौरान मामूली गिरावट आई (तालिका 1)।

  • वर्ष के दौरान पोर्टफोलियो निवेश में 13.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर की गिरावट के बावजूद, प्रत्यक्ष निवेश और अन्य निवेशों के रूप में क्रमशः 19.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर और 11.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि के कारण अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय देनदारियों में 16.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वृद्धि हुई।

  • कुल मिलाकर, वर्ष के दौरान भारत पर गैर-निवासियों के निवल दावों में 57.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर की गिरावट आई।

III. जीडीपी के लिए अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय आस्तियों और देयताओं का अनुपात

  • 2019-20 में भारत की जीडीपी में विदेशी वित्तीय परिपरिसंपत्तियों का अनुपात (वर्तमान बाजार मूल्यों पर) मार्च 2020 में 26.5 प्रतिशत (एक वर्ष पहले 23.4 प्रतिशत) तक बढ़ा (तालिका 2)।

  • मार्च 2020 में गैर-निवासियों के सकल घरेलू उत्पाद(जीडीपी) के कुल दावों का अनुपात बढ़कर 40.5 प्रतिशत हो गया (एक वर्ष पहले 39.3 प्रतिशत)।

  • मार्च 2020 के अंत तक निवल आईआईपी के सकल घरेलू उत्पाद का अनुपात (-) 14.0 प्रतिशत तक बढ़ा [(-)15.9 प्रतिशत].

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2571


तालिका 1: भारत की समग्र अंतरराष्ट्रीय निवेश स्थिति
(बिलियन अमेरिकी डॉलर)
अवधि मार्च-19 (सं) जून-19 (आसं) सितंबर-19 (आसं) दिसंबर-19 (आसं) मार्च-20 (अ)
निवल आईआईपी -436.9 -451.6 -436.5 -425.1 -379.3
क. आस्तियां 641.7 662.2 669.5 697.9 715.6
1. प्रत्यक्ष निवेश 170.0 173.2 176.2 179.7 183.0
2. पोर्टफोलियो निवेश 4.7 5.0 4.5 4.8 3.8
2.1 इक्विटी प्रतिभूतियां 0.6 1.8 2.3 2.6 0.6
2.2 ऋण प्रतिभूतियां 4.1 3.2 2.2 2.2 3.2
3. अन्य निवेश 54.2 54.1 55.0 53.4 51.0
3.1 ट्रेड क्रेडिट 0.9 2.1 1.6 2.2 1.5
3.2 ऋण 9.9 9.8 7.9 6.2 6.7
3.3 करेंसी और जमाराशियां 25.2 24.2 27.6 27.1 26.0
3.4 अन्य परिपरिसंपत्तियां 18.2 18.1 17.9 17.9 16.8
4. आरक्षित परिसंत्तियां 412.9 429.8 433.7 459.9 477.8
ख. देयताएं 1078.6 1113.8 1106.0 1123.0 1094.9
1. प्रत्यक्ष निवेश 399.2 417.6 417.1 426.9 418.2
2. पोर्टफोलियो निवेश 260.3 266.8 260.0 266.7 246.6
2.1 इक्विटी प्रतिभूतियां 147.5 151.2 144.0 148.9 134.8
2.2 ऋण प्रतिभूतियां 112.8 115.6 116.0 117.8 111.8
3. अन्य निवेश 419.1 429.3 428.9 429.3 430.1
3.1 ट्रेड क्रेडिट 105.2 107.2 106.6 105.2 104.3
3.2 ऋण 167.9 173.7 174.8 177.3 180.0
3.3 करेंसी और जमाराशियां 130.6 133.8 133.1 133.3 130.8
3.4 अन्य देयताएं 15.3 14.5 14.4 13.5 15.0
मेमो मद: देयताओं की तुलना में आस्ति अनुपात (%) 59.5 59.5 60.5 62.1 65.4
सं: संशोधित. आसं: आंशिक संशोधित अ: अनंतिम
पूर्णांकन के कारण संघटक मदों का योग कुल योग में नहीं जोड़ा गया है।

तालिका 2: जीडीपी के लिए बाह्य वित्तीय आस्तियों और देयताओं का अनुपात
(प्रतिशत)
अवधि मार्च-18 (सं) मार्च-19 (आसं) मार्च-20 (अ)
निवल आईआईपी(आस्तियां - देयताएं) -15.9 -15.9 -14.0
क. आस्तियां 24.1 23.4 26.5
1. विदेश में प्रत्यक्ष निवेश 6.0 6.2 6.8
2. पोर्टफोलियो निवेश 0.2 0.2 0.1
2.1 इक्विटी प्रतिभूतियां 0.1 - -
2.2 ऋण प्रतिभूतियां 0.1 0.2 0.1
3. अन्य निवेश 1.8 2.0 1.9
3.1 ट्रेड क्रेडिट 0.1 0.0 0.0
3.2 ऋण 0.3 0.4 0.2
3.3 करेंसी और जमाराशियां 0.8 0.9 1.0
3.4 अन्य देयताएं 0.7 0.7 0.6
4. आरक्षित आस्तियां 16.1 15.1 17.7
ख. देयताएँ 40.0 39.3 40.5
1. भारत में प्रत्यक्ष निवेश 14.4 14.6 15.5
2. पोर्टफोलियो निवेश 10.4 9.5 9.1
2.1 इक्विटी प्रतिभूतियां 5.9 5.4 5.0
2.2 ऋण प्रतिभूतियां 4.5 4.1 4.1
3. अन्य निवेश 15.3 15.3 15.9
3.1 ट्रेड क्रेडिट 3.9 3.8 3.9
3.2 ऋण 6.1 6.1 6.7
3.3 करेंसी और जमाराशियां 4.8 4.8 4.8
3.4 अन्य देयताएं 0.4 0.6 0.6
नोट - : नगण्य

तालिका 3: भारत की अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय आस्तियों और देयताओं की संरचना
(प्रतिशत)
अवधि मार्च-19 (सं) जून-19 (आसं) सितंबर-19 (आसं) दिसंबर-19 (आसं) मार्च-20 (अ)
क. आस्तियां          
1. प्रत्यक्ष निवेश 26.5 26.1 26.3 25.7 25.6
2. पोर्टफोलियो निवेश 0.7 0.8 0.7 0.7 0.5
3. अन्य निवेश 8.5 8.2 8.2 7.7 7.1
4. आरक्षित आस्तियां 64.3 64.9 64.8 65.9 66.8
आस्तियां/देयताएँ 100.0 100.0 100.0 100.0 100.0
ख. देयताएँ
1. प्रत्यक्ष निवेश 37.0 37.5 37.7 38.0 38.2
2. पोर्टफोलियो निवेश 24.1 24.0 23.5 23.8 22.5
3. अन्य निवेश 38.9 38.5 38.8 38.2 39.3

तालिका 4: भारत के बाह्य ऋण और गैर-ऋण देयताओं का हिस्सा
(प्रतिशत)
अवधि मार्च-19 (सं) जून-19 (आसं) सितंबर-19 (आसं) दिसंबर-19 (आसं) मार्च-20 (अ)
गैर-ऋण देयताएं 49.1 49.5 49.1 49.3 48.4
ऋण देयताएं 50.9 50.5 50.9 50.7 51.6
कुल 100.0 100.0 100.0 100.0 100.0

1भारत का त्रैमासिक आईआईपी एक चौथाई अंतराल के साथ प्रसारित होता है। दिसंबर 2019 के अंत के लिए आईआईपी को 31 मार्च 2020 को सार्वजनिक डोमेन में रखा गया था।

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष