सरकार का बैंक और ऋण प्रबंधक

सरकार के बैंकिंग लेनदेनों का प्रबंध करना रिज़र्व बैंक की प्रमुख भूमिका है। सरकार को व्‍यक्ति, कारोबार और बैंकों की भांति अपने वित्‍तीय लेनदेनों, जिसके अंतर्गत जनता से संसाधनों का जुटाया जाना भी शामिल है, को दक्षतापूर्वक और प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिए एक बैंकर की आवश्‍यकता पड़ती है।

प्रेस प्रकाशनी


77-दिवसीय और 84-दिवसीय सीएमबी: नीलामी के पूर्ण परिणाम

31 मार्च 2020

77-दिवसीय और 84-दिवसीय सीएमबी: नीलामी के पूर्ण परिणाम

  नीलामी की तारीख: 31 मार्च 2020 77-दिवसीय 84-दिवसीय
I. अधिसूचित राशि 40,000.00 करोड़ 40,000.00 करोड़
II. हामीदारी की अधिसूचित राशि 0.00 0.00
III. प्राप्‍त प्रतिस्पर्धी बोलियां    
(i) संख्‍या 151 156
(ii) राशि 1,06,007.00 करोड़ 97,940.00 करोड़
IV. कट-ऑफ मूल्‍य 99.04
(परिपक्वता प्रतिफल: 4.5948%)
98.94
(परिपक्वता प्रतिफल : 4.6553%)
V. स्वीकृत प्रतिस्पर्धी बोलियां    
(i) संख्‍या 52 58
(ii) राशि 40,000.00 करोड़ 40,000.00 करोड़
VI. प्रतिस्पर्धी बोलियों का आंशिक आबंटन प्रतिशत 18.83% (3 बोलियां) 80.89% (4 बोलियां)
VII. भारित औसत मूल्य 99.0728
(भारित औसत प्रतिफल: 4.4363%)
98.9746
(भारित औसत प्रतिफल: 4.5018%)
VIII. प्राप्‍त गैर-प्रतिस्पर्धी बोलियां    
(i) संख्‍या 0 0
(ii) राशि 0.00 0.00
IX. स्वीकृत गैर-प्रतिस्पर्धी बोलियां    
(i) संख्‍या 0 0
(ii) राशि 0.00 0.00
(iii) आंशिक आबंटन प्रतिशत 100% (0 बोली) 100% (0 बोली)
X. प्राथमिक व्यापारियों से स्वीकृत हामीदारी की राशि 0.00 0.00
XI. प्राथमिक व्यापारियों का अभिदान 0.00 0.00

अजीत प्रसाद
निदेशक  

प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/2155

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष