गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियां

यद्यपि यह भूमिका हमारी गतिविधियों का एक ऐसा पहलू है, जिसके संबंध में स्‍पष्‍ट रूप से कहीं उल्‍लेख तो नहीं है, किंतु अति महत्‍वपूर्ण गतिविधियों की श्रेणी में इसकी गिनती की जाती है। इसके अंतर्गत अर्थव्‍यवस्‍था के उत्‍पादक क्षेत्रों को ऋण उपलब्‍धता सुनिश्चित करना, देश की वित्‍तीय मूलभूत संरचना के निर्माण हेतु संस्‍थाओं की स्‍थापना करना, किफायती वित्‍तीय सेवाओं की सुलभता बढ़ाना तथा वित्‍तीय शिक्षण एवं साक्षरता को बढ़ावा देना आदि शामिल हैं।

प्रेस प्रकाशनी


सात गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र भारतीय रिजर्व बैंक को सौंपा

26 दिसंबर 2019

सात गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र भारतीय रिजर्व बैंक को सौंपा

निम्नलिखित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उन्हें प्रदान किया गया पंजीकरण प्रमाणपत्र वापस सौंप दिया है। अत: भारतीय रिज़र्व बैंक ने भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्नलिखित कंपनियों का पंजीकरण प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया हैI

क्र. कंपनी का नाम कार्यालयीन पता पंजीकरण प्रमाणपत्र सं प्रमाणपत्र जारी करने का दिनांक प्रमाणपत्र निरस्त करने का दिनांक
1. ऑन व्हील्स ऑटो फ़ाइनेंस एंड लीज़िंग प्राइवेट लिमिटेड
(पूर्ववर्ती ऑन व्हील ऑटो फ़ाइनेंस एंड लीज़िंग लिमिटेड से जाना जाता था)
18/14, डब्ल्यू.ई.ए, करोल बाग, नई दिल्ली - 110 005 बी-14.00138 11 मार्च 2004 04 अक्तूबर 2019
2. वैशाली फाईनैनशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ए-69, पुष्पांजली इंक्लेव, पीतमपुरा, नई दिल्ली-110 034 बी-14.02920 27 मई 2003 17 अक्तूबर 2019
3. मजेस्टिक होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड कंटिनेंटल हाउस 28 नेहरु प्लेस, नई दिल्ली- 110 019 14.00495 19 मार्च 1998 04 नवम्बर 2019
4. टीएसएल होल्डिंग्स लिमिटेड एच-2, द्वितीय तल, अलकनंदा कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स, अलकनंदा, नई दिल्ली-110 019 बी-14.01232 03 अक्तूबर 2002 06 नवम्बर 2019
5. एसपीए सिक्युरिटीज लिमिटेड 503, पाँचवीं मंजिल, प्रकाश दीप बिल्डिंग, 7 टोल्स्टोय मार्ग, नई दिल्ली-110 001 बी-14-02269 26 फ़रवरी 2001 07 नवम्बर 2019
6. जगपति फ़ाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर 82, कवुरी हिल्स, फेज़ II, मधापुर, हैदराबाद-500 081, तेलंगाना बी-09.00380 24 दिसम्बर 2001 08 नवम्बर 2019
7. पंजाब प्रॉपर्टीज़ लिमिटेड 2739, भूतल, गली नंबर 13, रंजीत नगर, नई दिल्ली-110 008 14.00336 07 मार्च 1998 20 नवम्बर 2019

अतः उपर्युक्त कंपनियां भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45 -आई के खंड (क) में यथापरिभाषित गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था का कारोबार नहीं करेंगी ।

(योगेश दयाल) 
मुख्य महाप्रबंधक

प्रेस प्रकाशनी: 2019-2020/1518

2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष