आरबीआई/2024-25/109
एफएमओडी.एमएओजी.सं.150/01.01.001/2024-25
07 फ़रवरी, 2025
सभी चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) प्रतिभागी
महोदया/महोदय,
चलनिधि समायोजन सुविधा - दरों में परिवर्तन
जैसा कि 07 फ़रवरी 2025 के मौद्रिक नीति वक्तव्य में आज घोषित किया गया है, मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) द्वारा चलनिधि समायोजन सुविधा (एलएएफ) के अंतर्गत नीतिगत रेपो दर को तत्काल प्रभाव से 6.50 प्रतिशत से 25 आधार अंक कम करके 6.25 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है।
2. परिणामस्वरूप, स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) दर और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर तत्काल प्रभाव से क्रमशः 6.00 प्रतिशत और 6.50 प्रतिशत हो गई है।
3. वर्तमान एलएएफ योजना के अन्य सभी नियम और शर्तें यथावत रहेंगी।
भवदीय,
(जी. सेषसाई)
मुख्य महाप्रबंधक |
|