निविदा



अहमदाबाद स्थित, भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यालय परिसरों हेतु हैंडलर सहित स्निफर डॉग उपलब्ध कराने हेतु वार्षिक सेवा अनुबंध
ई-निविदा संख्या RBI/Ahmedabad/HRMD/39/20-21/ET/452
a) अनुमानित लागत रू.12,00,000/- (केवल बारह लाख रुपये)
b) ई–निविदा की प्रणाली ई-अधिप्राप्ति प्रणालि (ऑनलाइन भाग I – तकनीकी बोली और भाग II – मूल्य बोली www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi के माध्यम से
c) ई–निविदा का प्रकार/ Type of e-tender खुली (दो-बोली प्रणाली)
d) ई–निविदा सूचना के वैबसाइट पर उपलब्ध होने की तारीख 21 जनवरी, 2021 पूर्वाह्न 11:00 बजे
e) बोली-पूर्व बैठक की तिथि, समय और स्थान ऑफलाइन - फरवरी 03, 2021 दोपहर 03:30 से

स्थान : शिष्टाचार एवं सुरक्षा कक्ष, चतुर्थ तल, भारतीय रिजर्व बैंक, गांधी ब्रिज के पास, अहमदाबाद- 380014 (गुजरात)
f) (i) बयाना राशि जमा करने का विवरण एएमएसटीसी वैबसाइट पर डालें एवं लेन-देन विवरण (डीडी / बैंक गारंटी की यूटीआर संख्या या स्कैन की गई प्रतियां (पीडीएफ में) भी अंतरंग / अग्रेषित करें। ईमेल पता : securityahmedabad@rbi.org.in एवं gpvasava@rbi.org.in रु.24,000/- (चौबीस हजार केवल) एनईएफटी / नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान किया गया:

लाभार्थी का नाम- भारतीय रिजर्व बैंक
लाभार्थी खाता संख्या – 186003001

IFSC - RBIS0AHPA01 (5वां और 10वां अंक शून्य है) या "भारतीय रिजर्व बैंक, अहमदाबाद " के पक्ष में डीडी, नेफ्ट या निर्दिष्ट प्रारूप में बैंक गारंटी (अनुबंध - V देखें)
(ii) ई–निविदा शुल्क शून्य
g) ईएमडी जमा करने की अंतिम तिथि । (डीडी / बैंक गारंटी की हार्डकॉपी (मूलरूप में) टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि से पहले (हस्तदाती / पोस्ट / कूरियर द्वारा) प्रस्तुत की जानी चाहिए) यदि लागू हो तो 24 फरवरी, 2021 को अपराह्न 02:00 बजे तक
h) ऑन-लाइन तकनीकी बोली और मूल्य बोली प्रस्तुत करने के लिए ई-टेंडर की शुरुआत की तारीख http://mstcecommerce.com/eprochome/rbi पर फरवरी 03, 2021 को सुबह 10:00 बजे
i) तकनीकी बोली और मूल्य बोली जमा करने के लिए ऑनलाइ नई-निविदा बंद करने की तिथि। 24 फरवरी, 2021 को अपराह्न 02:00 बजे तक
j) भाग - I (अर्थात तकनीकी बोली) के खुलने की तिथि और समय। भाग-II यानी मूल्य बोली खोलने की तिथि अलग से सूचित की जाएगी 25 फरवरी, 2021 को अपराह्न 04:00 बजे
k) ई–निविदा की वैधता टेक्नो-कमर्शियल बिड खोलने की तारीख से 90 दिन
l) लेनदेन शुल्क (गैर-वापसी योग्य) (MSTC ई-टेंडर में भाग लेने के लिए एएमएसटीसी (MSTC) ई-भुगतान गेटवे को निविदाकारों द्वारा अलग से भुगतान किया जाएगा रू.1,180/- (जीसटी@18% सहित)
m) ई-टेंडर के लिए बोली लगाते समय MSTC पोर्टल में किसी भी तकनीकी प्रश्न के लिए MSTC Ltd के हेल्पडेस्क नंबर। 033 40645207, 033 40609118, 033 40645316, 033 22901004 and 033 22895064.

बोलीदाता ई-मेल पर अपने मुद्दों को helpdesk@mstcindia.co.in पर भी प्रस्तुत कर सकते हैं
n) उत्पन्न होने वाले सभी विवाद क्षेत्राधिकार के अधीन होंगे अहमदाबाद
o) इस ई-टेंडर के संबंध में संचार के लिए संपर्क व्यक्ति नाम और पदनाम: श्री ललितकान्त बघेल, सहायक महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक
मोबाइल: 7905908567
ईमेल: lkbaghel@rbi.org.in

भारतीय रिज़र्व बैंक, अहमदाबाद के क्षेत्रीय निदेशक के पास बिना किसी कारण बताए किसी भी या सभी बोलियों को स्वीकार करने या अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है और किसी भी नियम और शर्तों को शिथिल करने का अधिकार भी है। किसी भी बोलीदाता के पास अपनी बोली की अस्वीकृति के लिए आरबीआई के खिलाफ कार्रवाई या दावे का कोई कारण नहीं होगा।

इस ई-टेंडर के जवाब में प्रस्तुत सभी जानकारी भारतीय रिज़र्व बैंक की संपत्ति होगी और यह अपनी इच्छा से उसी की अवधारणा का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र होगा।

क्षेत्रीय निदेशक,
भारतीय रिज़र्व बैंक,
अहमदाबाद.


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष