RBI/AHMEDABAD/ESTATE/274/20-21/ET/383
कृपया 24 दिसंबर 2020 को बैंक के वेबसाईट www.rbi.org.in पर प्रकाशित उक्त निविदा का संदर्भ लें, जिसे पात्र फ़र्मों से ई-निविदा के मार्ग से एमएसटीसी पोर्टल (https://www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi/) के माध्यम से आमंत्रित किया गया था| एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 को अपराह्न 02:00 बजे निर्दिष्ट थी, जिसका समय का विस्तार होने के बाद अंतिम तिथि 19 जनवरी 2021 को अपराह्न 12:30 बजे तक निर्दिष्ट थी।
समय का विस्तार :
यह सूचित किया जाता है कि उक्त ई-निविदा हेतु निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को दिनांक 25 जनवरी 2021 अपराह्न 12:30 बजे तक विस्तारित किया जाता है। कृपया ध्यान दें कि आगे इस निविदा को प्रस्तुत करने के लिए कोई विस्तार नहीं दिया जाएगा। निविदा भाग-I को दिनांक 25 जनवरी 2021 को अपराह्न 02:30 बजे खोला जाएगा| संबन्धित निविदा में उल्लिखित सभी नियम व शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
क्षेत्रीय निदेशक
गुजरात, दमन एवं दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली
|