Click here to Visit the RBI’s new website

निविदा



भारतीय रिज़र्व बैंक जयपुर के लिए आरएफ़आईडी आधारित संपत्ति प्रबंधन प्रणाली/ समाधान

शुद्धिपत्र - दिनांक 20 अक्टूबर 2020

RFID based Asset management system/solution for Reserve Bank of India at Reserve Bank of India Main Office Building, Rambagh Circle, Jaipur. कार्य के लिए ई-निविदा आमंत्रित करता है। निविदा एमएसटीसी लिमिटेड (https://mstcecommerce.com/eprochome/rbi) के ई-निविदा पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। सभी इच्छुक कंपनियां/ ठेकेदार उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से एमएसटीसी के साथ स्वयं को पंजीकृत करें ताकि वे निविदा प्रक्रिया में भाग ले सकें। ई-निविदा की अनुसूची नीचे दी गई है-

a. ई-निविदा का नाम RFID based Asset management system/solution for Reserve Bank of India at Reserve Bank of India Main Office Building, Rambagh Circle, Jaipur.
b. ई-निविदा की संख्‍या RBI/Jaipur/Estate/127/20-21/ET/185
c. निविदा की प्रक्रिया ई-खरीद प्रणाली
ऑनलाइन भाग -1 टेक्‍नों-वाणिज्‍य बोली और भाग-2 कीमत बोली (www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi) के जरिए
d. डाउनलोड करने के पक्षों को उपलब्‍ध एनआईटी की तारीख 29 सितंबर 2020, अपराहन 5:00 बजे के बाद
e. बयाना जमा - राशि Rs. 16,411 (रुपए सोलह हजार चार सौ ग्यारह केवल) एनईएफटी के माध्यम से - नीचे दिये गये रूप में IFSC कोड RBIS0JPPA01 खाता संख्या – 8692299
एमएसएमई फ़र्म को संबन्धित दस्तावेज जमा कराने के उपरांत ईएमडी की राशि में छुट का प्रावधान है।
एमएसएमई फ़र्म को संबन्धित दस्तावेज जमा कराने के उपरांत ईएमडी की राशि में छुट का प्रावधान है।
f. ईएमडी प्रस्तुत करने की आखरी तारीख 21 अक्तूबर 2020 को 12.00 बजे तक
g. www.mstcecommerce.com/eprochome/rbi पर ऑन लाइन टेक्नो-वाणिज्यिक बोली तथा कीमत बोली के प्रस्तुतीकरण के लिए ई-टेंडर शुरु होने की तारीख 29 सितंबर 2020, अपराहन 5:00 बजे के बाद
h. Queries/Clarification जमा करने की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर 2020, अपराहन 05 बजे तक निविदा से संबन्धित किसी भी प्रकार की Queries/Clarification estatedeptjaipur@rbi.org.in पर भेजे
i. ऑन लाइन टेक्नो-वाणिज्यिक बोली तथा कीमत बोली के प्रस्तुतीकरण के लिए ई-टेंडर खत्म होने की तारीख 21 अक्तूबर 2020 को अपराहन 02 बजे
j. भाग I खोलने की तारीख
(अर्थात टेक्नो-वाणिज्यिक बोली)

भाग II खोलने की तारीख
(अर्थात मूल्य बोली)

21 अक्तूबर 2020 को अपराहन 03 बजे

कीमत बोली खोलने की सूचना सभी पात्र बोलीकर्ताओं को अलग से दी जाएगी।

k. लेन-देन प्रभार मेसर्स एमएसटीसी लि. के पक्ष में अथवा मेसर्स एमएसटीसी लि. द्वारा सूचित गेटवे / एनईएफ्टी/ आरटीजीएस के माध्यम से

कृपया नोट करें कि पोर्टल से टेंडर दस्तावेज डाउनलोड करने के लिए कोई टेंडर-शुल्क नहीं है।

आवेदन करने के इच्छुक आवेदकों को आवश्यक पात्रता रखने के समर्थन में दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करके बैंक को संतुष्ट करना होगा और ऐसा करने में उनकी असफल होने पर, बैंक के पास उनकी उम्मीदवारी को अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित है।

भविष्य में जारी किए गए किसी भी संशोधन / निविदा, यदि कोई हो, केवल आरबीआई वेबसाइट और एमएसटीसी वेबसाइट पर अधिसूचित किया जाएगा जैसा कि ऊपर दिया गया है और अखबार में प्रकाशित नहीं किया जाएगा।


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष