Click here to Visit the RBI’s new website

प्रकाशन

समिष्ट-आर्थिक संकेतकों पर पेशेवर पूर्वानुमानकर्ताओं का सर्वेक्षण–65वें चक्र का परिणाम

रिज़र्व बैंक द्वारा पेशेवर पूर्वानुमानकर्ताओं का सर्वेक्षण (एसपीएफ) सितंबर 2007 से किया जाता रहा है। सर्वेक्षण के नवीनतम चक्र (65वें चक्र) की प्रतिक्रियाएं जुलाई 6-27, 2020 के दौरान प्राप्त हुई थीं, जिस में बत्तीस पैनलकारों ने भाग लिया2। सर्वेक्षण परिणाम माध्यिका (मीडियन) (अनुलग्नक 1-7) के संदर्भ में प्रस्तुत किए गए हैं, जिसके साथ मुख्य परिवर्तियों (वैरिएबल्स) के लिए तिमाही पथ दिया गया है।

विशेष:

1. उत्पादन

  • वास्तविक सकल देशीय उत्पाद (जीडीपी) में वर्ष 2020-21 के दौरान 5.8 प्रतिशत संकुचन की संभावना है लेकिन अगले वर्ष इस में सुधार होने की उम्मीद है, और तब इसमें 7.4 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है (सारणी 1)।

  • वास्तविक निजी अंतिम उपभोग व्यय (पीएफसीई) में वर्ष 2020-21 के दौरान 6.0 प्रतिशत की कमी होने की संभावना है, लेकिन वर्ष 2021-22 के दौरान इस में 8.0 प्रतिशत वृद्धि दर्ज होने की संभावना है।

  • वर्ष 2020-21 में वास्तविक सकल स्थायी पूंजी निर्माण (जीएफसीएफ) में 9.8 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज होने की संभावना है; लेकिन 2021-22 में इस में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।

  • पूर्वानुमानकर्ताओंने 2020-21 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि की उच्चतम संभावना (-)6.0 से (-)5.1 प्रतिशत सीमा में दी है (चार्ट 1)। वहीं वर्ष 2021-22 के लिए जीडीपी वृद्धि की उच्चतम संभावना 7.0-7.4 प्रतिशत सीमा में दी है (चार्ट 2)।

  • वास्तविक सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) वर्ष 2020-21 में 5.8 प्रतिशत घटने की उम्मीद है, हालांकि कृषि गतिविधियों में वृद्धि का अनुमान है; औद्योगिक और सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में तेजी के चलते वर्ष 2021-22 में इस में 7.0 प्रतिशत वृद्धि होने की उम्मीद है।

सारणी 1: वास्तविक जीडीपी, जीवीए और कारकों में वृद्धि का माध्यिका पूर्वानुमान
(प्रतिशत में)
  2020-21 2021-22
वास्तविक सकल देशीय उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर -5.8
(-4.3)
7.4
(+0.2)
a. वास्तविक निजी अंतिम उपभोग व्यय (पीएफसीई) वृद्धि दर -6.0
(-5.5)
8.0
(+1.1)
b. वास्तविक सकल स्थायी पूंजी निर्माण (जीएफसीएफ) वृद्धि दर -9.8
(-3.4)
6.8
(+1.2)
निजी अंतिम उपभोग व्‍यय वृद्धि दर -2.5
(-3.5)
10.8
(+0.2)
वास्तविक सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) वृद्धि दर -5.8
(-4.1)
7.0
(+0.2)
a. कृषि तथा उससे संबंधित गतिविधियां 3.4
(+0.6)
3.5
(+0.5)
b. उद्योग -9.7
(-4.1)
7.1
(0.0)
c. सेवाएं -6.1
(-6.0)
8.2
(+0.3)
सकल बचत दर
(सकल राष्ट्रीय प्रयोज्य आय का प्रतिशत)
28.0
(+0.9)
28.1
(+0.9)
सकल पूंजी निर्माण (जीसीएफ) दर
(वर्तमान बाजार कीमत पर जीडीपी का प्रतिशत)
27.9
(-0.2)
28.4
(+0.1)
टिप्पणी: सभी सारणियों में, कोष्ठक में दिए गए आंकड़े पिछले एसपीएफ़ चक्र के सापेक्ष माध्यिका पूर्वानुमान में संशोधन (प्रतिशत अंक) की सीमा दर्शाते हैं।

Chart 1

टिप्पणी: संभावना वितरण की परिमितिता चार्ट में प्रस्तुत नहीं की गई हैं। विस्तृत संभावना वितरण अनुलग्नक 6 में दिए गए हैं।

Chart 2

2. मुद्रास्फीति

  • उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) संयुक्त (सामान्‍य) की मुद्रास्फीति दर Q2:2020-21 में 5.2 प्रतिशत होने की संभावना है, लेकिन Q4:2020-21 में इस के घटकर 3.0 प्रतिशत होने की उम्मीद है (सारणी 2)।

  • खाद्य और पेय पदार्थ, पान, तंबाकू तथा मादक पदार्थ और ईंधन एवं प्रकाश को छोड़कर सीपीआई मुद्रास्फीति की दर वर्ष 2020-21 के दौरान 4.2 प्रतिशत और 4.7 प्रतिशत के बीच बने रहने की उम्मीद है।

सारणी 2: तिमाही मुद्रास्फीति का माध्यिका पूर्वानुमान
(प्रतिशत में)
  Q2:2020-21 Q3:2020-21 Q4:2020-21 Q1:2021-22
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) संयुक्त (सामान्‍य) 5.2
(+0.3)
3.3
(+0.1)
3.0
(+0.2)
3.3
सीपीआई जिस में खाद्य और पेय पदार्थ, पान, तम्बाकू तथा मादक पदार्थ, और ईंधन एवं प्रकाश को सम्मिलित नहीं किया गया है 4.7
(+1.2)
4.6
(+1.2)
4.2
(+1.1)
3.7
थोक मूल्य सूचकांक सभी पण्यों उत्पाद पर आधारित मुद्रास्फीति -0.6
(-1.1)
-1.2
(-1.8)
-0.7
(-1.2)
2.5
थोक मूल्य सूचकांक गैर खाद्य उत्पादित उत्पाद पर आधारित मुद्रास्फीति 0.1
(+0.3)
0.9
(+0.2)
0.6
(-0.3)
2.0
  • Q2:2020-21 के दौरान पूर्वानुमानकर्ताओंने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की मुद्रास्फीति की उच्चतम संभावना 5.5-5.9 प्रतिशत सीमा में दी है, तथा Q3:2020-21 के दौरान अधिकतम संभावना 3.5-3.9 प्रतिशत सीमा में और Q4:2020-21 के दौरान अधिकतम संभावना 3.0-3.4 प्रतिशत सीमा में दी है (चार्ट-3)।

Chart 3

टिप्पणी: संभावना वितरण की परिमितिता चार्ट में प्रस्तुत नहीं की गई हैं। विस्तृत संभावना वितरण अनुलग्नक 7 में दिए गए हैं।

3. बाह्य क्षेत्र

  • वर्ष 2021-22 में वृद्धि क्षेत्र में वापसी करने से पूर्व वर्ष 2020-21 के दौरान वाणिज्यिक निर्यात और आयात में क्रमश: 14.6 प्रतिशत और 20.1 प्रतिशत की कमी आने का अनुमान है (सारणी 3)।

  • वर्ष 2020-21 में चालू खाता शेष 0.4 प्रतिशत (वर्तमान बाजार मूल्यों पर जीडीपी का अनुपात) पर रहने की उम्मीद है, जो कि वर्ष 2021-22 में, इस के (-)0.6 प्रतिशत पर रहने का अनुमान है ।

  • Q1:2021-22 तक भारतीय रुपया लगभग 74.10 से 75.00 तक प्रति अमेरिकी डॉलर पर स्थिर रहने की संभावना है (अनुलग्नक 3)।
सारणी 3: चयनित बाह्य क्षेत्र परिवर्तियों का माध्यिका पूर्वानुमान
  2020-21 2021-22
व्यापार निर्यात – अमेरिकी डॉलर में
(वार्षिक वृद्धि प्रतिशत में)
-14.6
(-1.1)
10.0
(+1.7)
व्यापार आयात – अमेरिकी डॉलर में
(वार्षिक वृद्धि प्रतिशत में)
-20.1
(-2.4)
16.5
(+1.5)
चालू खाता
(वर्तमान बाजार मूल्य पर जीडीपीका अनुपात, प्रतिशत में)
0.4
(+0.9)
-0.6
(0.0)

रिज़र्व बैंक पेशेवर पूर्वानुमानकर्ताओं के सर्वेक्षण के इस चक्र में निम्नलिखित पैनलकारों को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद देता है:

अभिषेक गुप्ता (Bloomberg Economics); अदिति नायर (ICRA Limited); अनघा देवधर (ICICI Securities); देबोपम चौधरी (Piramal Enterprises Limited); देवेंद्र कुमार पंत (India Ratings and Research); गौरव कपूर (IndusInd Bank Limited); करण मेहर्षि (Acuité Ratings & Research Limited); मदन सबनवीस (CARE); NCAER; निखिल गुप्ता (Motilal Oswal Financial Services Ltd); राहुल बजोरिया (Barclays Bank PLC); समीर नारंग (Bank of Baroda); शैलेष केजरीवाल (B&K Securities India Pvt Ltd); TAC Economics; तीर्थंकर पटनायक (National Stock Exchange); उपासना भारद्वाज (Kotak Mahindra Bank) और YES Bank.

बैंक उन पंद्रह अन्य पैनलकारों के योगदान को भी स्वीकार करता है, जो अपना नाम प्रकाशित नहीं करना चाहते हैं।


अनुलग्नक 1: 2020-21 के लिए वार्षिक पूर्वानुमान
  मुख्य समिष्ट-आर्थिक संकेतक 2020-21 के लिए वार्षिक पूर्वानुमान
औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम पहली
चौथाई
तीसरी
चौथाई
1 स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल देशीय उत्पाद (जीडीपी): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) -5.9 -5.8 -2.0 -10.6 -6.4 -5.0
a स्थिर (2011-12) मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय (पीफसीई):वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) -5.9 -6.0 -0.7 -10.0 -6.9 -4.8
b स्थिर (2011-12) मूल्योंपर वास्तविक स्थायी पूंजी निर्माण (जीफसीफ):वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) -10.8 -9.8 0.1 -30.0 -14.8 -6.4
2 वर्तमान मूल्यों पर निजीअंतिम उपभोग व्यय: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) -2.8 -2.5 0.0 -7.5 -3.3 -1.3
3 सकल पूंजी निर्माण (जीसीफ) दर (वर्तमान बाजार कीमत पर जीडीपी का प्रतिशत) 27.0 27.9 29.0 23.0 25.7 28.0
4 स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल मूल्य वर्धन: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) -5.7 -5.8 -2.5 -9.7 -6.4 -4.5
a स्थिर (2011-12) मूल्यों पर कृषि और सहयोगी गतिविधियां: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 3.4 3.4 7.5 1.0 2.6 4.0
b स्थिर (2011-12) मूल्यों पर उद्योग: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) -9.7 -9.7 -4.0 -15.8 -11.8 -7.4
c स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सेवाएं: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) -6.4 -6.1 -2.2 -11.4 -8.0 -4.5
5 सकल बचत दर(सकल राष्ट्रीय प्रयोज्य आय का प्रतिशत) - वर्तमान मूल्यों पर 28.0 28.0 31.0 25.4 27.3 28.5
6 केंद्र सरकार का वित्तीय घाटा (वर्तमान मूल्यों पर सकल देशीय उत्पाद का प्रतिशत) 7.4 7.5 9.0 6.0 7.0 7.8
7 संयुक्त सकल वित्तीय घाटा (वर्तमान बाजार मूल्यों पर सकल देशीय उत्पाद का प्रतिशत) 11.7 12.0 14.0 7.8 11.2 12.2
8 बैंक ऋण –अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 4.8 5.0 8.0 -3.0 4.0 6.3
9 10-वर्षीय केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों पर प्रतिफल (समाप्त अवधि) 5.8 5.8 7.0 5.0 5.5 6.1
10 91-दिवसीय केंद्र सरकार की खजाना बिल पर प्रतिफल (समाप्त अवधि) 3.4 3.4 4.0 2.8 3.1 3.7
11 व्यापार निर्यात (अमेरिकी डॉलर में भुगतान संतुलन के आधार पर): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) -15.3 -14.6 -4.4 -30.1 -17.3 -12.0
12 व्यापार आयात (अमेरिकी डॉलर में भुगतान संतुलन के आधार पर): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) -20.7 -20.1 -7.3 -31.0 -24.8 -18.8
13 चालू खाता शेष - बिलियन अमेरिकी डॉलर में 9.9 9.7 72.4 -30.0 -0.4 18.1
14 चालू खाता शेष - वर्तमान मूल्यों पर सकल देशीय उत्पाद का प्रतिशत 0.5 0.4 3.0 -1.1 0.0 0.8
15 समग्र भुगतान संतुल - बिलियन अमेरिकी डॉलर में 58.6 59.0 97.0 19.0 51.2 64.9
16 उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) -संयुक्त - पर आधारित मुद्रास्फीति 4.5 4.4 7.0 3.0 4.0 4.8
17 आंतरिक सीपीआई संयुक्त (खाद्य और पेय पदार्थ, पान, तंबाकू और मादक द्रव्यों और ईंधन और प्रकाश को छोड़कर) पर आधारित मुद्रास्फीति 4.2 4.5 5.5 2.5 3.7 4.8
18 थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति -0.2 -0.8 3.0 -2.2 -1.5 1.2
19 डब्ल्यूपीआई गैर-खाद्य विनिर्मित उत्पाद पर आधारित मुद्रास्फीति -0.2 0.1 1.6 -4.0 -0.2 0.4

अनुलग्नक 2: 2021-22 के लिए वार्षिक पूर्वानुमान
  मुख्य समिष्ट-आर्थिक संकेतक 2021-22 के लिए वार्षिक पूर्वानुमान
औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम पहली
चौथाई
तीसरी
चौथाई
1 स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल देशीय उत्पाद (जीडीपी): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.5 7.4 12.7 4.0 6.3 7.9
a स्थिर (2011-12) मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय (पीफसीई): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.9 8.0 12.6 4.0 6.5 8.9
b स्थिर (2011-12) मूल्योंपर वास्तविक स्थायी पूंजी निर्माण (जीफसीफ): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.7 6.8 20.0 3.0 5.2 8.5
2 वर्तमान मूल्यों पर निजीअंतिम उपभोग व्यय: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 11.0 10.8 16.1 4.4 9.7 13.2
3 सकल पूंजी निर्माण (जीसीफ) दर (वर्तमान बाजार कीमत पर जीडीपी का प्रतिशत) 28.3 28.4 32.0 25.0 27.0 29.5
4 स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल मूल्य वर्धन: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.2 7.0 10.5 4.5 6.1 7.7
a स्थिर (2011-12) मूल्यों पर कृषि और सहयोगी गतिविधियां: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 3.5 3.5 5.0 2.0 3.0 4.0
b स्थिर (2011-12)मूल्यों पर उद्योग: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 7.4 7.1 12.6 1.0 5.6 9.4
c स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सेवाएं: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 8.4 8.2 12.0 6.7 7.3 9.0
5 सकल बचत दर (सकल राष्ट्रीय प्रयोज्य आय का प्रतिशत) - वर्तमान मूल्यों पर 28.2 28.1 31.5 25.0 26.7 30.1
6 केंद्र सरकार का वित्तीय घाटा (वर्तमान मूल्यों पर सकल देशीय उत्पाद का प्रतिशत) 5.4 5.4 6.6 3.6 5.0 6.0
7 संयुक्त सकल वित्तीय घाटा (वर्तमान बाजार मूल्यों पर सकल देशीय उत्पाद का प्रतिशत) 9.0 9.0 11.1 7.0 8.0 10.0
8 बैंक ऋण –अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 9.1 9.5 12.0 5.0 8.0 10.0
9 10-वर्षीय केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों पर प्रतिफल (समाप्त अवधि) 6.2 6.2 7.5 4.5 6.0 6.5
10 91-दिवसीय केंद्र सरकार की खजाना बिल पर प्रतिफल (समाप्त अवधि) 4.0 4.0 5.1 2.8 3.4 4.6
11 व्यापार निर्यात (अमेरिकी डॉलर में भुगतान संतुलन के आधार पर): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 12.6 10.0 30.8 -2.9 7.3 15.9
12 व्यापार आयात (अमेरिकी डॉलर में भुगतान संतुलन के आधार पर): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 17.9 16.5 41.0 -5.3 13.0 25.2
13 चालू खाता शेष - बिलियन अमेरिकी डॉलर में -23.6 -19.2 -6.6 -65.4 -30.2 -10.1
14 चालू खाता शेष - वर्तमान मूल्यों पर सकल देशीय उत्पाद का प्रतिशत -0.8 -0.6 -0.2 -2.3 -1.0 -0.5
15 समग्र भुगतान संतुल - बिलियन अमेरिकी डॉलर में 43.7 52.7 57.5 20.0 32.2 55.4
16 उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) -संयुक्त - पर आधारित मुद्रास्फीति 4.1 4.0 6.0 3.2 3.9 4.1
17 आंतरिक सीपीआई संयुक्त (खाद्य और पेय पदार्थ, पान, तंबाकू और मादक द्रव्यों और ईंधन और प्रकाश को छोड़कर) पर आधारित मुद्रास्फीति 3.8 4.0 4.7 2.6 3.5 4.2
18 थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति 2.4 2.4 3.5 1.3 1.9 3.0
19 डब्ल्यूपीआई गैर-खाद्य विनिर्मित उत्पाद पर आधारित मुद्रास्फीति 1.9 2.0 4.0 0.1 1.1 2.3

अनुलग्नक 3: Q1:2020-21 से Q1:2021-22 का त्रैमासिक पूर्वानुमान
  मुख्य समिष्ट-आर्थिक संकेतक त्रैमासिक पूर्वानुमान
Q1: 2020-21 Q2: 2020-21 Q3: 2020-21
औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम
1 स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल देशीय उत्पाद (जीडीपी): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) -22.8 -21.5 -12.0 -38.0 -5.4 -5.0 3.0 -12.4 0.6 0.4 6.8 -4.0
a स्थिर (2011-12) मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय (पीफसीई): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) -23.2 -21.7 -11.5 -35.0 -5.2 -5.2 4.0 -12.8 1.4 2.8 5.5 -3.1
b स्थिर (2011-12) मूल्यों पर वास्तविक स्थायी पूंजी निर्माण (जीफसीफ): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) -31.5 -29.0 -9.6 -55.7 -11.4 -10.0 -2.0 -26.5 -1.5 1.8 9.6 -12.2
2 वर्तमान मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) -15.9 -13.4 -4.3 -32.2 -1.7 -1.4 3.5 -9.5 3.7 5.3 7.8 -1.8
3 सकल स्थायी पूंजी निर्माण दर (वर्तमान बाजार मूल्यों पर सकल देशीय उत्पाद का प्रतिशत) 24.1 23.1 32.5 19.2 24.8 25.5 29.0 20.8 25.8 26.1 29.0 22.3
4 स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल मूल्य वर्धन: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) -23.4 -22.4 -13.7 -38.0 -5.2 -4.7 1.2 -12.6 1.5 1.5 7.5 -2.9
a स्थिर (2011-12) मूल्यों पर कृषि और सहयोगी गतिविधियां: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 2.4 1.9 4.9 0.0 3.5 3.0 9.0 1.9 4.0 3.5 12.0 1.9
b स्थिर (2011-12) मूल्यों पर उद्योग: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) -34.7 -35.4 -23.9 -52.0 -9.1 -8.3 3.1 -19.0 -0.4 1.4 5.7 -11.4
c स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सेवाएं: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) -24.1 -25.5 -8.8 -43.3 -5.9 -5.3 0.3 -13.2 1.6 1.5 7.0 -5.7
5 औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (2011-12=100): त्रैमासिक औसत वृद्धि (प्रतिशत) -38.5 -37.9 -35.0 -42.1 -9.0 -8.0 -0.9 -23.5 -0.2 2.0 8.4 -22.3
6 व्यापार निर्यात - भुगतान संतुलन के आधार पर (बिलियन अमेरिकी डॉलर में) 49.7 51.3 52.9 38.5 66.7 68.3 80.5 48.1 73.0 72.8 80.2 60.1
7 व्यापार आयात - भुगतान संतुलन के आधार पे (बिलियन अमेरिकी डॉलर में) 62.4 63.2 71.2 46.3 88.9 94.2 101.5 57.9 102.0 106.2 119.3 72.4
8 रुपया प्रति अमेरिकी डॉलर विनिमय दर (समाप्त अवधि) - - - - 75.1 75.0 78.0 73.5 74.8 75.0 77.0 73.6
9 कच्चे तेल (भारतीय बास्केट) मूल्य (अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल) (समाप्त अवधि) - - - - 39.0 40.0 48.0 28.0 43.4 45.0 48.0 35.0
10 नीति रिपो दर (समाप्त अवधि) - - - - 3.75 3.75 4.00 3.50 3.64 3.50 4.40 3.25

  मुख्य समिष्ट-आर्थिक संकेतक त्रैमासिक पूर्वानुमान
Q4: 2020-21 Q1: 2021-22
औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम
1 स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल देशीय उत्पाद (जीडीपी): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 2.5 2.9 6.9 -3.5 17.9 16.0 37.2 5.4
a स्थिर (2011-12) मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय (पीफसीई): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 3.7 4.3 9.0 -0.8 19.9 17.0 56.0 5.6
b स्थिर (2011-12) मूल्यों पर वास्तविक स्थायी पूंजी निर्माण (जीफसीफ): वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 2.5 5.0 14.1 -12.3 22.5 18.1 73.9 4.5
2 वर्तमान मूल्यों पर निजी अंतिम उपभोग व्यय: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 6.9 6.8 11.9 1.9 17.9 16.6 51.5 -12.8
3 सकल स्थायी पूंजी निर्माण दर (वर्तमान बाजार मूल्यों पर सकल देशीय उत्पाद का प्रतिशत) 25.8 26.0 29.0 21.4 29.1 27.7 43.2 20.2
4 स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सकल मूल्य वर्धन: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 3.5 4.2 8.0 -1.5 16.4 13.9 36.3 5.2
a स्थिर (2011-12) मूल्यों पर कृषि और सहयोगी गतिविधियां: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 3.5 3.2 13.0 -0.8 3.2 3.3 4.0 1.8
b स्थिर (2011-12) मूल्यों पर उद्योग: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 2.7 3.5 11.0 -9.7 19.6 17.5 59.2 4.5
c स्थिर (2011-12) मूल्यों पर सेवाएं: वार्षिक वृद्धि (प्रतिशत) 4.2 3.9 11.7 -3.1 17.6 15.4 39.1 6.1
5 औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (2011-12=100): त्रैमासिक औसत वृद्धि (प्रतिशत) 4.1 3.5 28.2 -22.0 24.7 18.4 58.2 -20.0
6 व्यापार निर्यात - भुगतान संतुलन के आधार पर (बिलियन अमेरिकी डॉलर में) 77.9 78.9 86.6 70.5 73.1 74.1 86.1 52.9
7 व्यापार आयात - भुगतान संतुलन के आधार पे (बिलियन अमेरिकी डॉलर में) 109.0 108.6 125.0 92.4 103.4 102.3 121.2 84.0
8 रुपया प्रति अमेरिकी डॉलर विनिमय दर (समाप्त अवधि) 74.2 74.5 77.0 69.0 73.9 74.1 76.5 70.5
9 कच्चे तेल (भारतीय बास्केट) मूल्य (अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल) (समाप्त अवधि) 46.2 45.0 55.0 39.0 48.5 47.5 55.0 40.0
10 नीति रिपो दर (समाप्त अवधि) 3.61 3.50 4.40 3.00 3.70 3.50 5.00 3.00

अनुलग्नक 4: उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) –संयुक्त मुद्रास्फीति के पूर्वानुमान (प्रतिशत)
  सीपीआई संयुक्त (सामान्‍य) आंतरिक सीपीआई संयुक्त (खाद्य और पेय पदार्थ, पान, तंबाकू और मादक-पदार्थ और ईंधन एवं प्रकाश को छोड़कर)
औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम
Q2:2020-21 4.9 5.2 5.8 2.5 4.5 4.7 7.0 2.3
Q3:2020-21 3.4 3.3 4.5 2.5 4.5 4.6 7.0 2.4
Q4:2020-21 3.0 3.0 4.0 2.3 4.2 4.2 7.0 2.1
Q1:2021-22 3.3 3.3 4.5 2.0 3.8 3.7 6.0 2.5

अनुलग्नक 5: थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) मुद्रास्फीति के पूर्वानुमान (प्रतिशत)
  डब्ल्यूपीआई (सभी पण्यों उत्पाद पर आधारित) डब्ल्यूपीआई गैर खाद्य उत्पादित उत्पाद पर आधारित
औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम औसत माध्यिका अधिकतम न्यूनतम
Q2:2020-21 -0.6 -0.6 1.5 -2.0 0.1 0.1 1.7 -2.7
Q3:2020-21 -0.6 -1.2 2.8 -2.3 1.0 0.9 2.9 -0.5
Q4:2020-21 -0.2 -0.7 5.3 -2.1 0.6 0.6 2.6 -2.0
Q1:2021-22 2.8 2.5 5.8 1.2 1.6 2.0 2.8 0.2

अनुलग्नक 6: वास्तविक सकलदेशीय उत्पाद (रियल जीडीपी ग्रोथ) के संभावित परिणामों से जुड़ी औसत संभावनाएं
विकास सीमा 2020-21 के लिए पूर्वानुमान 2021-22 के लिए पूर्वानुमान
10.0 प्रतिशत या इससे ऊपर 0.00 0.03
9.5 - 9.9 प्रतिशत 0.00 0.02
9.0 - 9.4 प्रतिशत 0.00 0.02
8.5 - 8.9 प्रतिशत 0.00 0.04
8.0 - 8.4 प्रतिशत 0.00 0.09
7.5 - 7.9 प्रतिशत 0.00 0.18
7.0 - 7.4 प्रतिशत 0.00 0.23
6.5 - 6.9 प्रतिशत 0.00 0.12
6.0 - 6.4 प्रतिशत 0.00 0.10
5.5 - 5.9 प्रतिशत 0.00 0.09
5.0 - 5.4 प्रतिशत 0.00 0.05
4.5 - 4.9 प्रतिशत 0.00 0.02
4.0 - 4.4 प्रतिशत 0.00 0.01
3.5 - 3.9 प्रतिशत 0.00 0.00
3.0 - 3.4 प्रतिशत 0.00 0.00
2.5 - 2.9 प्रतिशत 0.00 0.00
2.0 - 2.4 प्रतिशत 0.00 0.00
1.5 to 1.9 प्रतिशत 0.00 0.00
1.0 to 1.4 प्रतिशत 0.00 0.00
0.5 to 0.9 प्रतिशत 0.00 0.00
0.0 to 0.4 प्रतिशत 0.00 0.00
-0.5 to -0.1 प्रतिशत 0.00 0.00
-1.0 to -0.6 प्रतिशत 0.00 0.00
-1.5 to -1.1 प्रतिशत 0.00 0.00
-2.0 to -1.6 प्रतिशत 0.03 0.00
-2.5 to -2.1 प्रतिशत 0.01 0.00
-3.0 to -2.6 प्रतिशत 0.01 0.00
-3.5 to -3.1 प्रतिशत 0.02 0.00
-4.0 to -3.6 प्रतिशत 0.06 0.00
-4.5 to -4.1 प्रतिशत 0.09 0.00
-5.0 to -4.6 प्रतिशत 0.12 0.00
-5.5 to -5.1 प्रतिशत 0.15 0.00
-6.0 to -5.6 प्रतिशत 0.14 0.00
-6.5 to -6.1 प्रतिशत 0.13 0.00
-7.0 to -6.6 प्रतिशत 0.06 0.00
-7.5 to -7.1 प्रतिशत 0.03 0.00
-8.0 to -7.6 प्रतिशत 0.08 0.00
-8.0 प्रतिशत से नीचे 0.08 0.00

अनुलग्नक 7: उपभोक्ता मूल्य सूचकांक संयुक्त (सामान्‍य) मुद्रास्फीति के संभावित परिणामों से जुड़ी औसत संभावनाएं
मुद्रास्फीति सीमा Q2:2020-21 के लिए पूर्वानुमान Q3:2020-21 के लिए पूर्वानुमान Q4:2020-21 के लिए पूर्वानुमान
8.0 प्रतिशत या इससे ऊपर 0.00 0.00 0.00
7.5 - 7.9 प्रतिशत 0.01 0.01 0.00
7.0 - 7.4 प्रतिशत 0.03 0.02 0.02
6.5 - 6.9 प्रतिशत 0.02 0.01 0.01
6.0 - 6.4 प्रतिशत 0.08 0.01 0.02
5.5 - 5.9 प्रतिशत 0.33 0.01 0.02
5.0 - 5.4 प्रतिशत 0.24 0.04 0.04
4.5 - 4.9 प्रतिशत 0.15 0.06 0.03
4.0 - 4.4 प्रतिशत 0.07 0.12 0.06
3.5 - 3.9 प्रतिशत 0.05 0.25 0.16
3.0 - 3.4 प्रतिशत 0.01 0.21 0.28
2.5 - 2.9 प्रतिशत 0.00 0.18 0.24
2.0 - 2.4 प्रतिशत 0.00 0.04 0.10
1.5 - 1.9 प्रतिशत 0.00 0.01 0.02
1.0 - 1.4 प्रतिशत 0.00 0.01 0.00
0.5 - 0.9 प्रतिशत 0.00 0.01 0.00
0 - 0.4 प्रतिशत 0.00 0.01 0.00
-0.5 to -0.1 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00
-1.0 to -0.6 प्रतिशत 0.00 0.00 0.00
-1.0 प्रतिशत से नीचे 0.00 0.00 0.00

1 पिछले सर्वेक्षण चक्र के परिणाम भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर जून 4, 2020 को प्रकाशित किए गए।

2 यहाँ प्रस्तुत परिणाम उत्तरदाता पूर्वानुमानकारों के दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करते हैं और इन्हें रिज़र्व बैंक का दृष्टिकोण अथवा पूर्वानुमान न समझा जाए।


2024
2023
2022
2021
2020
2019
2018
2017
2016
2015
2014
2013
2012
पुरालेख
Server 214
शीर्ष